MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से (8 जनवरी) से शुरू होनी थी लेकिन अब peb.mponline.gov.in पर सूचना दी गई है कि 'आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है।'
हमारे टेलीग्राम से जुड़े - क्लिक करें
विभाग की ओर से कहा गया है कि मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदनों में EWS, 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा सॉफ्टवेयर में नहीं होने की जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के संज्ञान में लाई गई थी। एक सप्ताह में सॉफ्टवेयर में सुधार कर पुनः ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
यह दूसरी बार है जब आवेदन की प्रक्रिया स्थगित की गई है। पहले यह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होनी थी। इसके अलावा वेबसाइट पर एक रिवाइज्ड नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी बताई गई है। अब अगर आवेदन की प्रक्रिया और देरी से शुरू होती है तो ये अंतिम तिथि और आगे बढ़ सकती है।
अगर किसी उम्मीदवार की प्रोफाइल peb.mponline.gov.in पर नहीं बनी है तो वह peb.mponline.gov.in पर जाकर अपनी प्रोफाइल अभी बना सकता है। एमपीपीईबी के फॉर्म भरने से पहले प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैसेज दिया है जिसमें लिखा है - 'मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के आवेदन फॉर्म दिनांक 08 जनवरी 2021 से एमपीऑनलाइन पोर्टल peb.mponline.gov.in पर भरे जाएंगे।'
यहां जानें भर्ती से जुड़ी खास बातें
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी -
सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए - 10वीं पास
एसटी वर्ग के लिए - 8वीं पास
आरक्षक (रेडियो)
12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
न्यूनतम - 18 वर्ष और अधिकतम - 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
रिवाइज्ड नोटिफिशन में दी गई हैं ये तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22- 01- 2021
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि - 27-01-2021
लिखित परीक्षा शुरू होने की तारीख - 06 मार्च 2021
चयन
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।
0 Comments