Ad

Current Affairs One LIner 2020 | करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 30 अप्रैल 2020



                          



करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें कोरोना वायरस महामारी और अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण होने से मौत होने पर उनके परिजनों को जितने लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है-50 लाख रुपए
• हाल ही में जिस देश के ‘सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल’ (Southern Transitional Council) अलगाववादी समूह ने घोषणा की है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करेगा- यमन
• केंद्र सरकार ने औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत बैंकिंग उद्योग को जिस तारीख अवधि तक के लिये सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित किया है-21 अक्टूबर
• अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 अप्रैल

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘जीवन शक्ति योजना’ नामक एक नई योजना लांच की है- मध्य प्रदेश
• बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस बीमारी से पीड़ित थे- न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
• हाल ही में जिस देश ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी- भारत
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए त्वरित परीक्षण किट का भारत में ही जिस महीने के अंत तक निर्माण शुरु हो जाएगा- मई 2020
• मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-0.2 फीसदी
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बताया है कि उसने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए जिस देश को लगभग 11,370 करोड़ रुपये ऋण देने को मंज़ूरी दे दी है- भारत

live class -  10 Am Daily
DOWNLOAD PDF - CLICK

Post a Comment

0 Comments